Share this News

कोरबा/कटघोरा शारदा पाल 10 मई ( KRB24NEWS ) : कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. वही आरदा ग्राम पंचायत में सर्वाधिक संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जाने से गाँव को कंटेनमेंट ज़ोनघोषित किया गया है. कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र में पहुंचकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लिया साथ ही घर-घर जाकर संक्रमित परिवार से उपलब्ध व्यवस्था संबंधी की जानकारी ली. विधायक कंवर न उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से और ग्रामीणों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चर्चा की तथा लोगों को जागरूक किया.

वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक

कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने वैक्सीनेशन के को लेकर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भी डॉक्टरों से वैक्सीनेशन की जानकारी ली. तथा यहां उपस्थित लीगों से वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक किया और कहा कि छ्त्तीसगढ़ सरकार इस विकट परिस्थिति में जनता के साथ है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से कहा कि आप 18+ की उम्र से ऊपर है तो आज ही वैक्सीन लगवाये. और बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और कारगर है कोरोना महामारी में वैक्सीन लगवाना अत्यधिक जरूरी है.

कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर कटघोरा जनपद के कई ग्राम पंचायतों का दौरा के लॉक डाउन तथा वैक्सीनेशन को स्थिति का निरीक्षण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *