Share this News
यपुर 8 मई ( KRB24NEWS ) :राजधानी में बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। चेक की क्लोनिंग कर फर्जी चेक के जरिए ये धोखाधड़ी की गई है। जालसाज ने फर्जी चेक के जरिए बैंक से 3.60 करोड़ रु विड्रा किए हैं।
आरोपी सोहास हरीशचंद्र काले ने रायपुर के टाटीबंध स्थित केनरा बैंक से बिहार के विद्युत विभाग और रोड कॉर्पोरेशन का फर्जी चेक बनाकर इस जालसाजी को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी बिल्डर सोहास हरीशचंद्र काले महाराष्ट्र के नागपुर का निवासी है । वारदात के बाद आरोपी बिल्डर फरार है। धोखाधड़ी में बैंककर्मियों के मिलीभगत की आशंका है। रायपुर के आमानाका थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।