Share this News
कोरबा : /चैतमा 4 मई ( KRB24NEWS ) : जिले की अंतिम सीमा बगदेवा से कटघोरा एनएच के मध्य फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य करा रहे दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा संचालित कार्यालय में कार्यरत कर्मियों द्वारा कोरोना काल मे बरती जा रही घोर लापरवाही को लेकर औचक निरीक्षण के तहत मौके पर पहुँचे पाली एसडीएम ने 25 हजार का जुर्माना लगाया है, साथ ही जमकर फटकार लगाते हुए कार्य बंद करा दिया गया और दोबारा लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की हिदायद दी गई है।
ज्ञात हो कि बगदेवा से कटघोरा मुख्यमार्ग के मध्य लगभग साढ़े आठ सौ करोड़ के फोरलेन सड़क निर्माण का काम चल रहा है जिसका ठेका मेसर्स दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी द्वारा लिया गया है और जिसका अस्थाई कार्यालय चैतमा के समीप संचालित किया जा रहा है जहां दर्जनों बाहरी कर्मी कार्यरत है।वर्तमान में यहां जिला प्रशासन के कोविड दिशा- निर्देश के विपरीत लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनिटाइजर जैसे गाइडलाइंस का पालन नही किया जा रहा था जिसकी सूचना पाली राजस्व अनुविभाग के एसडीएम अरुण खलखों को मिली और औचक निरीक्षण के तहत वे बीते 03 अप्रैल को चैतमा स्थित उक्त कार्यालय जा पहुँचे जहां कार्यरत कर्मियों द्वारा कार्य के दौरान कोविड 19 नियंत्रण एवं रोकथाम के प्रोटोकॉल का पालन नही करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रचार- प्रसार को बढ़ावा देने जैसे कार्य को देखकर एसडीएम भड़क गए।
और यहां के मैनेजर को तलब कर जमकर फटकार लगाते हुए 25 हजार का अर्थदंड रोपित करते हुए कार्य बंद करा दिया गया तथा पुनः ऐसी गलती न दोहराने की सख्त हिदायत दी गई साथ ही यहां कार्यरत सभी कर्मियों का कोविड टेस्टिंग एवं सेंपलिंग हेतु पाली बीएमओ को निर्देशित किया गया।इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम के साथ उनके मातहम तहसीलदार विश्वास राव मस्के, राजस्व निरीक्षक रंजीत भगत, हल्का पटवारी रामसिंह कंवर, विकास जायसवाल, चौंकी प्रभारी चैतमा मंगतूराम मरकाम, पंचायत सचिव रामकुमार टेकाम, शान्तिदास मानिकपुरी उपस्थित रहे।