Share this News

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 29 अप्रैल ( KRB24NEWS ) : कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश के साथ साथ जिले में भी मृत्यु दर में बढोत्तरी हो रही है. कोरोना संक्रमित शव के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन द्वारा गाँव की बस्ती से दूर पर स्थान सुनिश्चित कर शव का अंतिम संस्कार किया जाता है.पोंडी उपरोड़ा के ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव, एवं प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को लेकर SDM कार्यालय का घेराव किया.
.
पोंडी उपरोड़ा में कल कोरोना संक्रमित शव का पोंडी उपरोडा स्थित सार्वजनिक मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में किया गया. जिसे लेकर आज सभी पंचों एवं ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कोनकोना स्थित SDM कार्यालय का घेराव किया. जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने आरोप सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए बताया कि इनके द्वारा किसी भो पंच को जानकारी दिए बिना सार्वजनिक मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया है. जबकि प्रशासन द्वारा अलग स्थान सुनिश्चित कर कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया जाता है.

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप.

ग्रामीणों ने प्रशानिक अधिकारियों के साथ सरपंच, सचिव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि SDM संजय मरकाम , तहसीलदार, ने सरपंच सचिव के साथ मिलकर नियमों का उल्लंघन किया है. इनके द्वारा ग्रामीणों की जन भावनाओं को ताक में रखते हुए कोरोना संक्रमित शव का सावर्जनिक मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *