Share this News
रायपुर 6 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में रविवार 5 जुलाई से यात्री बस सेवाएं शुरू कर दी गई है, लेकिन करीब 80 प्रतिशत बस संचालकों को सवारी ही नहीं मिल पाई है. यात्रियों की संख्या में कमी होने की वजह से बस संचालकों के डीजल खर्चा निकलना भी मुश्किल हो गया है. कई स्थानों में केवल ड्राइवर और कंडक्टरों ने ही 110 किलोमीटर तक का सफर अकेले ही तय कर लिया. रायपुर में तकरीबन 100 बसें सड़कों पर दौड़ रही है, पर करीब 20 बसों को ही यात्री मिल पाई है.
इस मामले में बस संचालक प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कल सुबह से गाड़ियों का संचालन कर दिया गया था. कल रात में भी बसें सरगुजा और बस्तर के लिए रवाना की गई. लोकल गाड़िया खरोरा और बिलासपुर के लिए रवाना की गई. इसमें यात्रियों की संख्या काफी कम थी. आज सुबह से भी गाड़िया शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यदि यात्रियों को इसकी जानकारी होती है, तो यात्रियों की संख्या में जरूर इजाफा होगा. कल 4 से 5 यात्री ही एक बस में सफर करते हुए नजर आए. इसके अलावा कई स्थानों में केवल ड्राइवर और कंडक्टरों ने ही 110 किलोमीटर का सफर अकेले ही तय कर लिया.