Share this News

रायपुर05 जुलाई(कोरबा24 न्यूज़): छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों और संसदीय सचिव की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है। जहां एक ओर पूर्व सीएम रमन सिंह ने संसदीय सचीव की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है, तो वहीं सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह को करारा जवाब देते हुए कहा है कि पहले आप तय करें आप केंद्र में हैं या राज्य में आपको बोलने का अधिकार नहीं। वहीं, सरकार ने कल प्रदेश की सीमाओं में फिर से आरटीओ चेक पोस्ट शुरू करने का आदेश जारी किया है। इस मामले को लेकर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पूर्व सीएम रमन सिंह से 7 सवाल पूछे हैं।

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने रमन सिंह से सात सवाल पूछे है। इनमें से 3 सवाल रमन के आरोप और 4 सवाल उनके कार्यकाल के सम्बंध में है।

1.बैरियर लूट खसोट का अड्डा तो रमन 13 साल क्यों चलने दिए?
2. रमन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते भाजपा शासित राज्यो में बेरियर बंद कराए?
3. हर आदिवासी परिवार को नौकरी और गाय क्यों नहीं दिया? 
4. बेरोजगारों को भत्ता क्यों नहीं दिया ? 
5. 5 हॉर्स पावर पम्प तक की बिजली क्यों नहीं दिए ?
6. सरकार ने 36 में 22 चुनावी वादे पूरे किए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *