Share this News
कटघोरा (KRB24 NEWS) :- भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल कटघोरा अध्यक्ष मनोज नायडू नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम कटघोरा कार्यपालन अधिकारी के स्टेनो को 13 मार्च से 20 मार्च तक युवाओं के बीच चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में पीएससी लोक सेवा में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर जहां युवाओं को जागरूक और सचेत किया गया वही राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई की पीएससी में व्याप्त अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार को उजागर किया जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल कार्यसमिति अध्यक्ष, मनोज नायडू, संजीत सिंह, रवि साहू, जय गर्ग, टीकम पाल उत्तम सिंह रंधावा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
✍️ कटघोरा से साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!