Share this News

रायपुर (KRB24 NEWS) :- कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से AIIMS प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है।राजधानी रायपुर स्थित AIIMS के सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।कोरोना के बढ़ते मामले के चलते ये फैसला लिया गया है।इससे पहले छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड आरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश के 31 निजी अस्पतालों के लिए ये आदेश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण और बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ये अहम आदेश जारी किया है। अस्पतालों को तय बेड में 50 प्रतिशत स्थान कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करना होगा ।बता दें कि चंगोराभाठा में 2 दिनों में कोरोना के 50 कोरोना मरीज मिले हैं। इस स्थिति को देखते हुए गणपति नगर में कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।