Share this News
कोरबा/कटघोरा (KRB24 NEWS) :– जिले के वन मंडल कटघोरा पसान रेंज अंतर्गत ग्राम बीजाडाड,सुखाबहरा मे द॔तैल हाथी विगत कई दिनों से विचरण करते देखे जा रहे हैं जिसके द्वारा लगातार मकानों को तोड़ा जा रहा है बीते गुरुवार रात को बीजाडाड के तीन ग्रामीणों के मकानों को हाथियों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया है, बिटगार्ड सुरेश यादव ने बताया कि तनेरा सर्किल में हाथियों का दल विगत कई महीनों से विचरण कर रहा है, हमारे द्वारा लगातार हाथी के झुंड पर नजर रखी जाती है किंतु संसाधन के अभाव में पेट्रोलिंग करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जबकि इन परेशानियों को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, कुछ दिन पूर्व 2 पिकअप वाहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है, जिसे कोरबी सर्किल एवं ऐतमानगर में रखा गया है, जबकि अभी वर्तमान में पसान रेंज के तनेरा सर्किल में हाथियों ने डेरा जमा रखा है, और लगातार उनके द्वारा मकानों को तोड़ा जा रहा है ऐसी स्थिति में शासकीय संसाधनों की सख्त जरूरत है ताकि जान माल की हानि से रोका जा सके।।