Share this News

नई दिल्ली 24 मार्च ( KRB24NEWS ) : यूं तो पूरा भारत ही बेहद खूबसूरत और विविधताओं से भरा देश है, लेकिन दक्षिण भारत की बात ही कुछ और है. यदि आपको अब तक यहां जाने का मौका नहीं मिला है और आप जाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) “दक्षिण भारत यात्रा” टूर पैकेज लेकर आया है. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह सबसे सस्ता है, जो देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करेगा.

पैकेज की जानकारी

पैकेज का नाम – दक्षिण भारत यात्रा
यात्रा मोड – ट्रेन
क्लास – एसएल
प्रस्थान तिथि -31 मार्च 2021

भोजन योजना – नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना

करना होगा महज इतना भुगतान
इस 12 रातों और 13 दिनों के टूर पैकेज की लागत प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये है.

इस टूर पैकेज की मदद से आप दक्षिणी भारत के कुछ सबसे खूबसूरत स्थलों की सैर कर सकेंगे. इसमें मल्लिकार्जुन, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम और तिरुपति शामिल हैं. इसके लिए यात्री गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थारा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से ट्रेन में चढ़ सकते हैं.

रद् करने की पॉलिसी

यदि कोई भी यात्री अपनी बुकिंग रद्द करना चाहता है, तो कुल राशि में से एक निश्चित राशि काट ली जाएगी.

यात्रा से 15 दिनों पहले तक (प्रस्थान तारीख को छोड़कर): 250 रुपये प्रति यात्री काटे जाएंगे.
8-14 दिन पहले तक (प्रस्थान तारीख को छोड़कर): पैकेज लागत का 25% की कटौती होगी
यात्रा से महज 4 से 7 दिनों तक (प्रस्थान तारीख को छोड़कर): पैकेज लागत का 50% तक की कटौती होगी.
4 दिनों से कम: पैकेज लागत का 100% तक की कटौती की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *