Share this News
बिलासपुर (KRB24 NEWS) :- मंगला चौक के पास स्थित मूंदड़ा हॉस्पिटल के पास हुए सड़क हादसे में गुपचुप चाट का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, वहीं आरोपी मेटाडोर चालक को हिरासत में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार गंगानगर में रहने वाला गजानंद केसरवानी मंगला चौक के कन्हैया किराना स्टोर के सामने चाट गुपचुप का ठेला लगाता है। मंगलवार रात करीब 10 बजे सामान बेचकर वह अपने घर लौट रहा था, इसी बीच मंगला चौक की ओर से पीछे से आ रही अनियंत्रित माजदा क्रमांक cg 10 c 9816 के वाहन चालक ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और गजानन को गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी, आनन-फानन में घायल व्यक्ति को मंगला चौक स्थित वंदना हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंच वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।