Share this News
रायपुर (KRB24 NEWS) :- राजधानी के रियलिस्टिक रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी के द्वारा आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा रंगोली बनाया जा रहा है। रंगोली निर्माण का कार्य आज से विधिवत शुरू किया गया। सुबह 9 बजे गुजराती शिक्षण संघ के सचिव तुलसी भाई पटेल और शिवा मनिकपूरी ने सरस्वती माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उनके साथ अशोक भाई पटेल, कोषाध्यक्ष जयंत भाई टांक, सह सचिव विट्ठलभाई पटेल, गुजराती स्कूल के प्राचार्य वी के मिश्रा, प्रकाश पटेल सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।
बनेगी 60x 50 फीट की रंगोली
शिवा मानिकपुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सबसे बड़ा 60×50 फ़ीट का रंगोली बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। रंगोली को बनाने में 7 दिन लगने वाला है। 7 दिन के हिसाब से वर्क शेड्यूल बनाया गया है। इस कार्य में उनके मित्र नेहल जैन, हितेश, मनीष, देवेंद्र, भागवत सहित सभी साथियों का सहयोग मिल रहा है।