Share this News
नारायणपुर (KRB24 NEWS) :- CAF जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान ने अपनी सर्विस राइफल इंसास से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीएएफ के जवान ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया, इसे लेकर सवाल कायम है। छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का मामला है। जिसकी ASP नीरज चंद्राकर ने पुष्टि की है।
यह पहला मामला नहीं है, जब नक्सल मोर्चे पर तैनात किसी जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। इससे पहले भी दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस मुखिया डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों के मनोबल को दुरूस्त रखने प्रयास शुरू किया था, इसके बावजूद खुदकुशी के मामलों का सामने आना सवालिया निशान खड़ा करता है।