Share this News

कोरबा/दीपका 14 मार्च ( KRB24NEWS ) :शासन ने पर्यावरण को बढ़ावा देने वनों की सुरक्षा करने गांव-गांव में वन सुरक्षा समितियों का गठन भी किया है जो वनों की सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण जागरूकता के लिए भी कार्य करती हैं किंतु यहां तो वन सुरक्षा समिति सिर्फ कागजों में बनी हुई है। इसलिए हरे भरे पेड़ों की सुरक्षा ताक पर है ताज़ा मामला दीपका पाली मार्ग पर निर्माणाधीन कांप्लेक्स से लगे हुए इमारती वृक्षों को धड़ल्ले से काटा जा रहा था. उक्त आशय की जानकारी वन विभाग को मिलने के पश्चात लकड़ी और उसे काटने वाले औजार एक JCB को जप्त कर लिया गया है.

बतादें कि जिस भूमि पर कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है, वह भूमि पहले से ही विवादित है. खसरा न. 279/10 लगभग 3 एकड़ जिसमें लगभग 200 पेड़ है और बड़े झाड़ का जंगल होने का दावा भी कई बार स्थानीय लोगों द्वारा किया गया हैं लेकिन कब्जा करने वालों की सेहत पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. कांप्लेक्स निर्माण के पहले भी सैकड़ों वृक्षों को कटवा डाला गया था लेकिन कोई हो हल्ला नहीं मचा. चूंकि जमीन राजस्व के अधीन आता है तो कार्यवाही में राजस्व विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे. किंतु अभी चल रहे अवैध कटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. साथ ही स्थानीय निवासी संजय सिंह के घर से दो ट्रैक्टर लकड़ी भी जप्त किया गया है.अब देखना यह है कि वन विभाग कितनी दिलेरी से और इस पर क्या कार्रवाई करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *