Share this News
कोरबा/पाली (KRB24 NEWS) :- वैसे तो जिलेभर में अनेकों शिवमंदिर हैं जो लोगों की आस्था का विशेष केंद्र हैं लेकिन उनमें से एक है पाली का प्राचीन शिवमंदिर जाे सैकड़ो वर्षो के इतिहास को खुद में सहेजे रखा हैं। आज 11 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली नगर में स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में आधी रात से ही शिवलिंग का अभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाने व विशेष पूजा अर्चना करने दूर- दूर से पहुँचे भोले के भक्तों का तांता लगा हुआ है और जहां मंदिर परिसर बम- बम भोले व हर- हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है तथा यह क्रम सांझ तक निरंतर चलता ही रहेगा।प्राचीन एवं पूर्वामुखी इस शिवमंदिर के सामने 24 एकड़ में फैला विशालकाय नौकोनिया तालाब स्थित है जिस तालाब से जल भरकर शिवभक्त जलाभिषेक करते है वही कांवड़ियों का दल भी भगवान शिव पर जल चढ़ाने पहुँचते है इसके अलावा दुग्धाभिषेक भी बड़े तादाद में किया जाता है।जहां मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए है साथ ही इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइंस के अनुसार मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश करने के साथ भगवान पर दूर से ही दूध, गंगाजल, बेलपत्र अर्पित करने तथा शिवलिंग की पिंडी को छूना पूर्णतः प्रतिबंध रखा गया है और बच्चे, बुजुर्ग व बीमार भक्तों से घर पर रहकर ही भगवान की भक्ति करने की अपील की गई है।महाशिवरात्रि को लेकर स्थानीय जनों का कहना है कि इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र व एक लोटा गंगाजल चढ़ाने से एक हजार बार की पूजा का फल मिलता है, वही भगवान शिव की इस मंदिर में पूजा अर्चना करने से सर्व मनोकामना की पूर्ति होती है।महाशिवरात्रि के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से यहां दो दिवसीय होने वाले पाली महोत्सव को लेकर शिवमंदिर में आकर्षक विद्युत साज- सज्जा भी की गई है।इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को स्थानीय कलाकार, रंगमंच एवं प्रादेशिक ख्यातिमान कलाकारों के प्रस्तुति के माध्यम से सामने लाया जाएगा।पाली हाईस्कूल मैदान में आज एवं कल 12 मार्च को आयोजित इस महोत्सव में दर्शकों का मनमुग्ध करने के लिए छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी गायक- गायिका दिलीप षड़ंगी, ममता चंद्राकर, सुश्री गरिमा एवं स्वर्णा दिवाकर की खास प्रस्तुति रखी गई है इसके अलावा शिव तांडव, कला जत्था, लोकगीत जैसे कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन का समापन किया जाएगा।आज से ही लगने वाले 15 दिवसीय मेला भी यहां गुलजार रहेगा जिसमे मौत कुआं, हवाई झूला, सिनेमा मनोरंजन के साधन रहेंगे वहीं मीना बाजार सहित नाना प्रकार की दुकाने संचालित रहेगी जिसमे लोग अपने मन मुताबित सामान खरीद सकेंगे और खाने- पीने के चीजों के लिए होटल, भेलपुरी के साथ अनेकों ठेले- गुमटियों जिसमे कई तरह के व्यंजनों की महक मेले में आने वालों को परस्पर अपनी ओर लुभाएगा।