Share this News
गरियाबंद (KRB24 NEWS) :- शादी समारोह में फोटो खीचने के मामूली विवाद पर परिवार के एक सदस्य की जान चली गई। मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर के जाडापदर गांव का है। जहां एक मामूली विवाद में एक शख्स की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। देर रात हुई इस वारदात में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
बता दें कि यह मामला गरियाबंद जिले के मैनपुर के जाडापदर गांव का है। जहां बीती देर रात शादी समारोह में युवतियों की फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया। बताया गया। गांव में शादी समारोह चल रहा था। इस बीच नाच गाने के दौरान कुछ युवतियां भी नाच रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने लड़कियों की फोटो खींचना शुरू कर दिया। ये सब देखने के बाद परिजनों ने मना किया। वहीं कुछ युवक मना करने पर क्रोधित होकर परिवार के एक सदस्य को पकड़कर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार किया। आरोपियों ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। यह देखकर समारोह में खलबली मच गई। वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
गरियाबंद में पहली बार सामने आए इस तरह के वारदात से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस चार आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है।