Share this News

रायपुर (KRB24 NEWS) :- राजधानी रायपुर में पुलिस की वर्दी पहनकर दुकानदार से वसूली की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहन सोना बताया जा रहा है.

उक्त आरोपी कटोरातालाब स्थित रितेश पंजवानी के फास्ट फ़ूड दुकान में घुसकर वसूली करने की कोशिश कर रहा था और दुकानदार को आरोपी ने धमकी भी दी थी.

इस पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कटोरातालाब शिव मंदिर के पास रितेश पंजवानी की फास्ट फूड की दुकान है. 4 मार्च को देर रात एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में इसके दुकान पर आकर पैसे की मांग कर रहा था. उसकी वर्दी के नेम प्लेट में मोहन सोना लिखा हुआ था. इसके पहले भी 25 फरवरी को उसने दुकानदार से पैसे की मांग की थी. प्रार्थी ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी मोहन सोना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ धारा 384, 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है.

कहा से मिली वर्दी और बैच

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आरोपी को पुलिस की वर्दी और छत्तीसगढ़ पुलिस का बैच कहा से मिला. वहीं ये भी सवाल है कि क्या पुलिस क्या इस आरोपी को वर्दी और बैच बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है. वहीं आरोपी से ये भी पूछताछ पुलिस कर रही है कि उसने अब तक ऐसे कितनी जगह पर वसूली की वारदात को अंजाम दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *