Share this News
कोरबा, छुरीकला और कटघोरा में होंगे परीक्षा केंद्र, कक्षा छठवीं और नवमी में मिलेगा प्रवेश
कोरबा 03 जुलाई (krb24news) प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमीं तथा एकलव्य विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 14 और 16 जुलाई को आयोजित की जायेगी। दोनों परीक्षाओं के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जहां इन दोनों दिन विद्यार्थी चयन परीक्षाओं में शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने, हेंड सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 14 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित चयन परीक्षा के तीन केंद्र बनाये गये हैं। कोरबा और करतला विकासखंड के परीक्षार्थियों के लिए शासकीय पीडब्ल्यूडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कोरबा परीक्षा केंद्र होगा। इस केंद्र पर 274 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रोल नंबर 281001 से 281068, रोल नंबर 281735 से 281940 तक के विद्यार्थी रामपुर कोरबा के इस परीक्षा केंद्र में शामिल होंगे। पाली व पोड़ीउपरोड़ा के पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिस पर 333 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। रोल नंबर 281404 से 281734 तक और रोल नंबर 281941 तथा 281942 के विद्यार्थी छुरीकला एकलव्य आदर्श विद्यालय के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देंगे। इसी प्रकार परीक्षा में शामिल होने वाले कटघोरा विकासखंड के 335 परीक्षार्थियों के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर 281069 से 281403 तक के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए इन्हीं तीनों परीक्षा केंद्रों पर ही 16 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चयन परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा केंद्र शासकीय पीडब्ल्यू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर में कोरबा तथा करतला विकासखंड के 430 परीक्षार्थी शामिल होंगे। रोल नंबर 1001 से 1212 तक, रोल नंबर 2139 एवं रोल नंबर 1401 से 1617 तक के विद्यार्थी इस केंद्र पर परीक्षा देंगे। पोंड़ी एवं पाली विकासखंड के 461 विद्यार्थी एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला में परीक्षा देगें। छुरीकला के इस परीक्षा केंद्र पर रोल नंबर 1213 से 1400 एवं 1618 से 1890 तक के विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कटघोरा विकासखंड के 248 परीक्षार्थियों के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रोल नंबर 1891 से 2138 तक के विद्यार्थी इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे।