Share this News

कोरबा/पाली (KRB24 News) :- एसईसीएल की सराईपाली परियोजना अंतर्गत बुड़बुड़ में संचालित ओपन कास्ट कोयला खदान के अधिकारियों एवं ठेकेदार की मनमानी व उपेक्षित कार्य को लेकर पाली के भाजपाइयों द्वारा खदान के भीतर हल्ला बोल उत्खनन कार्य आज दोपहर बंद करा दिया गया।लगभग डेढ़ घँटे खनन कार्य बंद रहने पश्चात संबंधित अधिकारियों के मौके पर पहुँच और जनहित के मांगों पर अपनी सहमति प्रदान करने उपरांत आंदोलन समाप्त किया गया।

बता दें कि बुड़बुड़ खदान में खनन कार्य को लेकर अधिकारी एवं ठेकेदार की मनमर्जी चरम पर है जहां स्थानीय बेरोजगारों को छोड़कर बाहरी लोगों को रोजगार पर रखना, हैवी ब्लास्टिंग किया जाना, भू विस्थापितों को अभी तक कार्य पर नही रखना तथा गठित समिति द्वारा रोजगार फार्म वितरण के एवज में बेरोजगारों से वसूली जैसे रवैये को लेकर पाली निवासी एवं भाजपा के कोरबा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी के नेतृत्व में लगभग 3 दर्जन भाजपाइयों ने आज दोपहर खदान के भीतर खनन कार्य बंद करा दिया जहां लगभग डेढ़ घँटे कार्य पूर्ण रूप से बंद रहने पश्चात खान सबएरिया मैनेजर सहित मातहम अधिकारियों के मौके पर पहुँच और उक्त सभी मसले के निराकरण पर अमल किये जाने की आधिकारिक सहमति के बाद आंदोलन समाप्त किया गया।इस विषय पर जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने बताया कि एसईसीएल प्रारंभ होने के साथ ही अधिकारियों द्वारा जमकर मनमानी एवं ठेकेदार की भर्राशाहीपूर्ण कार्य देखी जा रही है जहां स्थानीय बेरोजगारों को किसी भी प्रकार का रोजगार नही देते हुए उनकी उपेक्षा कर बाहरी प्रांत एवं अन्य जिलों के लोगों को काम पर रखा जा रहा है साथ ही गठित समिति द्वारा बेरोजगारों को रोजगार फार्म उपलब्ध कराने के एवज में मोटी रकम वसूल की जा रही है जिस ओर ध्यानाकर्षित कर वसूली पर रोक लगाते हुए समिति में छटनी कर पुनः समिति का गठन कराया जाए वहीं लगातार किये जा रहे हैवी ब्लास्टिंग से आसपास रहवासी इलाके के मकानों में गहरी दरारें आ रही है जिससे भारी नुकसान हो रहा है इसके अलावा भू विस्थापित ग्रामीण जिन्हें अभी तक नौकरी नही दी गई है प्रबंधन तत्काल उनको नौकरी दिए जाने सहित सभी मांगों पर अमल करें।श्री भावनानी ने एसईसीएल के अधिकारियों को चेताया है कि यदि 3 दिवस के भीतर सभी बातों पर अमल नही किया गया तो चौथे दिन से उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी एसईसीएल अधिकारियों के जिम्मे होगी।भाजपाइयों द्वारा किये गए इस आंदोलन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी के साथ जिलामंत्री अजय जायसवाल, पाली मंडल अध्यक्ष रोशनसिंह ठाकुर, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य विक्की अग्रवाल सहित रामबिलास जायसवाल, मुकेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र कुर्रे, विवेक कौशिक, चंद्रशेखर पटेल, नीलेश भावनानी, सौरभ श्रीवास, दुर्गेश सिंह ठाकुर, छोटू यादव, रामकुमार पोर्ते, अनिल, देव यादव, निखिल यादव, संतोष, महेश, चंद्रपाल, शुक्रवार यादव, बुद्धवार पोर्ते, राहुल सहित भू विस्थापित स्थानीय बेरोजगार शामिल थे।

पाली से दीपक शर्मा की रिपोर्ट..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *