Share this News
कटघोरा (KRB24 News) : छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता सम्पन्न, कटघोरा-सर्ववर्गीय जायसवाल महिला सभा के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन विकास रंजन महतो के मुख्य आतिथ्य ,राजेन्द्र जायसवाल ,नंद कुमार जायसवाल एवम ललिता डिक्सेना की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियो ने भगवान सहस्त्रबाहु के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि की आसंदी से विवेक महतो ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सामाजिक एकजुटता में महिलाओं के योगदान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। द्वितीय चरण में कार्यक्रम संयोजिका सह महिला जिलाध्यक्ष डॉ शकुंतला जायसवाल ने इस प्रतियोगिता के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डाला।राष्ट्रीय सचिव सह युवा सहप्रभारी विनोद जायसवाल ने अतिथि परिचय कराते हुए कहा कि महिलाओ में व्यस्तता के बाद भी शानदार उपस्थिति काबिले तारीफ है। तृतीय चरण मेनिर्णायक द्वय मधु जायसवाल एवम वनमाला चंद्राकर से प्राप्त अंको के आधार पर शिवशंकर जायसवाल ने परिणाम तैयार किया।जिसमे कुसली के लिए नम्रता को प्रथम,अंगाकर रोटी के लिए अनिता को द्वितीय,तसमई के लिए पूर्णिमा को तृतीय एवम भजिया के लिए पूनम,खुरमी के लिए सुनीता,मालपुआ के लिए सुषमा, चकली के लिए रंजना,सरिता और नंदिनी को देहरौरी,उमा,रश्मिऔर निधि को फरा,उमा को दूध फरा,मुक्ता को चौसेला, खुशबू को चीला, पुष्पा को गुलगुल भजिया,भारती को दाल बड़ा,रूखमणी को बोबरा के लिए सांत्वना पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल एवम आभार प्रदर्शन मुक्ता जायसवाल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश डिक्सेना,रविन्द्र जायसवाल,रवि जायसवाल,संजय जायसवाल,देवेन्द्र डिक्सेना,नर्मदा जायसवाल,संजीव डिक्सेना,उमेश जायसवाल,पप्पू डिक्सेना ,नीरज जायसवाल योगदान रहा।