Share this News
रायपुर 19 जनवरी ( KRB24NEWS ) : कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा लॉट आज नहीं आएगा। मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के विलंब होने से कोविड-19 वैक्सीन का लॉट फंस गया है।
ताजा जाकारी के मुताबिक वैक्सीन का दूसरा लॉट कल की फ्लाइट से रायपुर आएगा ।
बता दें कि पुणे से मुंबई फ्लाइट की देरी होने की वजह से कोरोना वैक्सीन का ये लॉट फंसा हुआ है।