Share this News
रायपुर 15 जनवरी ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ की सियासत में सियासदानों के बीच जुबानी जंग तल्ख होती जा रही है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। रमन ने कहा है कि ‘रामकाज में विघ्न डालने का काम तो कांग्रेस का इतिहास रहा है।
पहले पूछते थे प्रभु राम का अस्तित्व है क्या ? फिर पूछने लगे मंदिर की तारीख कब बताओगे। अब राम मंदिर निर्माण होने लगा तो पूछते हैं चंदे का हिसाब कब दोगे।
रमन ने आगे दोहा लिखकर कांग्रेस पर फिर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि याद रखना सकल विघ्न व्यापहि नहिं तेही, राम सुकृपा बिलोकहिं जेहि।