Share this News
पाली 13 जनवरी ( KRB24NEWS ) : पाली में लंबे समय से अनुविभागीय कार्यालय की मांग यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी . अभी तक कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के साथ साथ पाली का भी प्रभार देख रहे थे.
पाली के सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने हाल ही में कोरबा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाली में अनुविभागीय कार्यालय की मांग की थी और यहां के ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था .जिसे देखते हुए CM भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने इसे गंभीरता से लेते हुए पाली में अनुविभागीय कार्यालय की सौगात दे दी है .
आज से पाली में अनुविभागीय कार्यालय शुभारंभ किया गया जिमें जिला कलेक्टर श्री मति किरण कौशल ने पाली में अरुण कुमार खलखो को यहां का प्रथम SDM का प्रभार दिया. तथा पोंडी उपरोड़ा में अभी तक अरुण कुमार खलखो SDM थे अब कलेक्टर के निर्देश पर संजय कुमार मरकाम को यहां का प्रभार सौपा गया है.