Share this News

रायपुर (KRB24 News) : सीएम भूपेश बघेल महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज से महाराष्ट्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। महाराष्ट्र रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लिया है।  दरअसल  केंद्र सरकार ने गोबर से बना पेंट  लांच किया है, इस पर सीएम भूपेश  का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार को जितना गोबर चाहिए हम देंगे, हमारा गोबर खरीदी का सिस्टम बना हुआ है।  केंद्र सरकार हमारी योजनाओं का अनुसरण कर रही है।

CM भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार यदि  5 रु किलो गोबर खरीदती है तो किसानों को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेताओं को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग हमारी योजनाओं की हंसी उड़ा रहे थे, गोबर को राजकीय चिन्ह बनाने की बात कह रहे थे। अब ऐसे लोगों के चेहरे पर गोबर पड़ा है।

क़ोरोना वैक्सीनेशन पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि पहले तो देश के फ़्रंट लाइन वारियर्स को  टीका लगेगा, फ़रवरी माह तक आमजनों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि अब बताएं आमजन को मुफ़्त वैक्सीन मिलेगी या नहीं।

बता दें कि  सीएम बघेल  विमान आज शिरडी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.20 बजे अमृतवाहिनी इंजीनियरिंग कॉलेज संगमनेर हेलीपैड पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री वहां से कार द्वारा 12.50 बजे मालपानी लॉन संगमनेर पहुंचकर जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम बघेल कार्यक्रम के बाद 3.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा शिरडी सांई बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे शिरडी के साईं बाबा अंतर्राष्ट्रीय विमानतल से रवाना होकर 6 बजे नागपुर के डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल आएंगे। सीएम बघेल रात्रि विश्राम नागपुर में करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *