Share this News
कोरबा/कटघोरा 8 जनवरी ( KRB24NEWS ) : प्रदेश युवक कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पूर्णचंद पाढ़ी के निर्देश पर आज राज्यभर की युवा इकाई ने सभी ब्लॉक व जिला मुख्यालयों में ‘एक दिया शहीदों के नाम’ का आयोजन करते हुए नई दिल्ली के किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. युकां नेताओ ने केंद्र की मोदी सरकार को तत्काल अपने नए किसान विरोधी कृषि कानून को वापस लेने की चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि आज देश का अन्नदाता अपने अधिकारों के लिए प्रतिकूल मौसम के बीच भी सड़को पर बैठा है. हर दिन किसानों की मौत हो रही है. इस आंदोलन को दो महीने पूरे होने को है बावजूद मोदी सरकार वार्ता का ढकोसला कर रही है. युकां सरकार के इस कदम का मुखर होकर विरोध करती है साथ ही इस आन्दोल मे अपने जीवन की आहुति देने वाले मृत किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करती है.
आज शाम जिला युकां के कार्यकारी प्रमुख आकाश शर्मा के आह्वान पर करीब सौ युकांई कटघोरा के शहीद वीरनारायण सिंह चौक पर एकत्रित हुए थे. सभी ने मोमबत्ती जलाकर मृत किसानों के लिए प्रार्थना किया. आकाश शर्मा ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता और जनविरोधी नीति के चलते पहले ही पूरा देश परेशान था तो वही आज देश का सबसे जरूरी वर्ग यानी अन्नदाता भी इसकी भेंट चढ़ रहा. पूंजीपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से लाये गये इस कानून का विरोध पूरा देश कर रहा है. कांग्रेस और समूचा युवा कांग्रेस विंग किसानों का पुरजोर समर्थन करता है.
इस सभा में किसानों को श्रद्धांजलि देने वालो में युवक कांग्रेस की ओर से कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, पार्षद नपाप द्वय रविन्द्र मोहन बघेल, जय कंवर, शिवम गुप्ता, जितेंद्र महंत, सुमित दुहलानी, देवकांत सिंह, विकेश भारद्वाज, राज विश्वकर्मा, चितराम अनंत, अमन महंत, आदित्य साहू, प्रकाश विश्वकर्मा, विकेश कामदार, दिव्यांश महराज, गौरव महराज, हिमांशु जात्रा, पुरषोत्तम दास, योगेश कंवर, नितेश जात्रा, गोविंद कंवर, निखिल गुप्ता, आशु महंत, पिंकू श्रीवाश व डेविड गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे.