Share this News

ढेलवडीह 2 जून, रामचरण साहू ( KRB24NEWS ) : कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल का कामर्शियल माइनिंग को लेकर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में जिला के कोल खदानो सहित एसईसीएल डीएसबी उपक्षेत्र ढेलवाडीह, सिंघाली, बगदेवा भूमिगत खदानो में तीन दिवसीय हड़ताल की शुरुआत हो गई है। 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोल माइंस में हड़ताल जारी रहेंगे। कोल माइंस के समाने बैनर तले पांचो यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन सुबह से जारी है, श्रमिक संगठन आंदोलन को सफल बनाने की कोशिश में जुटे रहे, एसईसीएल की सभी परियोजनाओं में हड़ताल को सफल बनाने के लिये संगठन के द्वारा पूरी जोर लगा दी गई है।


कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल का कामर्शियल माइनिंग को लेकर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में जिला के कोल खदानो सहित एसईसीएल डीएसबी उपक्षेत्र ढेलवाडीह, सिंघाली, बगदेवा भूमिगत खदानो में तीन दिवसीय हड़ताल की शुरुआत हो गई है। 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोल माइंस में हड़ताल जारी रहेंगे। कोल माइंस के समाने बैनर तले पांचो यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन सुबह से जारी है, श्रमिक संगठन आंदोलन को सफल बनाने की कोशिश में जुटे रहे, एसईसीएल की सभी परियोजनाओं में हड़ताल को सफल बनाने के लिये संगठन के द्वारा पूरी जोर लगा दी गई है।
प्रमुख मांगे:-

  1. भारत के कोयले के वाणिज्यिक खनन के लिये निजी पूंजीपतियों/ठेकेदारों को अनुमति का निर्णय वापस लो।
  2. CIL या SCCL को कमजोर कर या निजीकरण करने की दिया में सभी कदमों पर रोक लगाओ।
  3. CMPDIL को कोल इंडिय लिमिटेड से अलग करने का निर्णय वापस लो।
  4. CIL या SCCLमें अनुबंध श्रमिकों के लिए HPC/CIL का बढ़ा हुआ वेतन लागू करो (Ref-CIL) परिपत्र संख्या C.B./JBCC/HPC/566 दिनांक 18.02.2020
  5. राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता के अनुसार अस्वस्थ कर्मचारीयों के लिये लागू मेडिकल अनफिट की प्रकिया को बहाल किया जाए तथा उनके आश्रित को रोजगार प्रदान किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *