Share this News
रायपुर (KRB24 News) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव दिनांक 12 दिसंबर 2020 शनिवार को इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा सुबह 08:35 बजे माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे। 12 से 13 दिसंबर तक आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं राजीव भवन में आयोजित बैठक में संगठनों से चर्चा करेंगे।
दिनांक 14 दिसंबर 2020 सोमवार को सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर से सुकमा के लिए रवाना होंगे। सुबह 11 बजे सुकमा में आयोजित क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेंगे।
दोपहर 01: 30 बजे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे सुकमा से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 07:30 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये होंगे।