Share this News
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतें बढ़ा दी हैं.
नईदिल्ली 1 जुलाई ( KRB24NEWS ) : जुलाई महीने में कई बदलाव हो रहे हैं. लेकिन इन बदलावों के बीच सबसे बड़ा झटका रसोई के खर्चों में लगने वाला है. महीने के पहले दिन आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले LPG रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतें बढ़ा दी हैं. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. अब नई कीमतें बढ़कर 594 रुपए पर आ गई हैं.
अन्य राज्यों में भी बदलाव
पिछले 22 दिनों से तेल मार्केटिंग कंपनियां सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दामों में ही बढ़ोतरी कर रहे थे. लेकिन ये पहली बार है जब महंगाई किचन तक पहुंची है. सभी शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ाए गए हैं. कोलकाता में 4 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हो गया है. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले सिलिंडेर की कीमतों में कटौती की गई है.
जून में भी बढ़े थे दाम
दिल्ली में जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम दिल्ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे. वहीं, मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था.
क्या हैं नए रेट
IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें 1 रुपए तक बढ़ गई है. अब दिल्लीी में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्डस रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 593 रुपए से बढ़कर 594 रुपए हो गई है.
कोलकाता में 616 रुपए से बढ़कर 620.50 रुपए प्रति 14.2 सिलेंडर हो गई है. मुंबई में 590 रुपए से बढ़कर 594 रुपए और चेन्नढई में 606.50 रुपए से बढ़कर 610.50 रुपए 14.2 सिलेंडर हो गई है. 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1139.50 रुपए से घटकर 1135 रुपए पर आ गई है. वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1197.50 रुपए से घटकर 1193 रुपए पर आ गई है.