Share this News
रायपुर (KRB 24 News) : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गोबर घोटाले के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि गोबर बिक्री पेमेंट जब ऑनलाइन हो रहा है तो घोटाला कैसे होगा? हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि रमन नान घोटाले से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।
वहीं जब हम अच्छा काम कर रहे हैं तो उनको हर काम में घोटाला नजर आता है। रमन ने 15 सालों तक छत्तीसगढ़ को सिर्फ लूटने का काम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर भी बयान दिया।
नियुक्ति मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सरकारी निगम मंडलों और बोर्ड में कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर कहा कि नियुक्ति मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। हमनें सामूहिक नेतृत्व से रायशुमारी की है। प्रदेश के मंत्रियों से सहमति मिल गई है। जल्द ही आलाकमान की मंजूरी मिलने के बाद पदाधिकारियों की सूची जारी होगी।