Share this News
रायपुर 8 दिसम्बर ( KRB2424NEWS) : राज्य सरकार के अंतर्गत निगम-मंडल, बोर्ड और प्राधिकरणों में नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री निवास में मंगलवार को सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी। इस बैठक में सभी मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में निगम-मंडल में नियुक्त होने वाले के नेताओं के नामों को लेकर चर्चा होगी।
इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसके बाद कई नामों पर सहमति बनी थी, लेकिन एक बार फिर से क्षेत्र, जाति और सक्रियता के आधार पर नियुक्ति होने जा रही है।
अभी तक लगभग एक दर्जन निगम मंडल बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य के रूप में 32 नेताओं को जिम्मेदारी मिली है, जबकि अभी भी लगभग तीन दर्जन निगम मंडल बोर्ड और प्राधिकरण में डेढ़ सौ से ज्यादा नियुक्तियां होनी है।
इस पर पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया था कि निगम मंडलों में नियुक्ति विधानसभा में विधायक की टिकट मांगने वाले नेताओं के साथ 15 साल तक कांग्रेस की लड़ाई लड़ने वाले नेताओं को दी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि निगम मंडल के लिए आए नामों पर कल विस्तार से चर्चा होगी उन्होंने कहा कि इसी महीने के अंत तक सभी नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी।