Share this News
नई दिल्ली (KRB24 News) : देश के कई राज्यों के किसान, मोदी सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले 11 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का जत्था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डटा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दिए जाने वाले किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त की तारिख नजदीक आ रही है। केंद्र सरकार 10 दिसंबर से किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए ट्रांसफर करेगी।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देश के 9.85 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकार अब तक 6 किस्तों का भुगतान कर चुकी है। इस स्कीम के तहत सालाना तीन किस्त में 6000 रुपए दिए जाते हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है। पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।