Share this News


कोरबा (KRB24 News) : शिक्षा सत्र 2020-21 में शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, आई.टी.आई., नर्सिंग, पाॅलिटेक्निक, डाईट आदि संस्थाओं में नियमित अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आनलाईन आवेदन 30 दिसम्बर 2020 तक प्राप्त किये जा रहे हैं। आवेदन के लिये आनलाईन पोर्टल http://mpsc.mp/nic.in/CGPMS पर लाॅग इन किया जा सकता है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस. के. वाहने ने बताया कि सभी कालेजों के विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नये आवेदन एवं नवीनीकरण के आवेदन इसी पोर्टल पर स्वीकार किये जायेंगे। ड्राॅफ्ट प्रपोजल 15 जनवरी तक लाॅक कर दिये जायेंगे। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्वीकृत आवेदनों पर केवाईसी जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2021 होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को अपने संस्था के सभी पात्र विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आनलाईन आवेदन करना सुनिश्चिित कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति से वंचित रहने पर संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *