Share this News
दिल्ली, रायपुर 5 दिसंबर ( KRB24NEWS ) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम दिल्ली दौरे पर है। आज प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात कर संगठन पुनर्गठन की सूची सौंपी है। वहीं पीएल पुनिया अब आलाकमान से सूची अप्रूवल कराएंगे। अप्रूवल मिलते ही पदाधिकारियों की सूची जारी होगी।
बता दें कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने जो सूची पीएल पुनिया को सौंपी है उन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सहमति दे दी है। अब पार्टी आलाकमान की मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश ब्लाक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी औऱ पीसीसी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की सूची भी जारी हो जाएगी।
जाकारी के अनुसार इन पदों पर लगभग 600 सौ से ज्यादा पदाधिकारी नियुक्त होंगे। जो वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक मोर्चा सम्हालेंगे। सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति पार्टी में सक्रियता, जाति, क्षेत्र और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर हो रही है। कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी में नए चेहरों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया है।