Share this News
रायगढ़ 4 दिसंबर ( KRB24NEWS ) : CM भूपेश बघेल रायगढ़ के बाबा धाम पहुंचे हैं। रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे भूपेश बघेल ने गुरुवार की देर रात रायगढ़ शहर से लगे कोसमनारा में स्थित सत्यनारायण बाबा धाम का दर्शन किया। सीएम भूपेश बघेल के साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल, व दो बेटियां स्मिता व दीप्ति बघेल, सहित दोनों दामाद भी बाबा धाम आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल भी इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद रहे। सीएम ने परिवार सहित मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने तकरीबन एक घंटे का वक्त भी मंदिर में गुजारा। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। गिने चुने लोगों को ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां बाबा धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है।