Share this News
कटघोरा 3 दिसंबर ( KRB24NEWS ) : हमारे देश भारत में यातायात नियम बनाये तो हर व्यक्ति के लिए गये हैं लेकिन इनका पालन बहुत कम लोग ही करते हैं। ऐसे में यदि सावधानी के साथ इन नियमों का पालन करते हुए लोग सड़कों में यात्रा करें तो अपने साथ कई लोगों का जीवन सुगम बना सकते हैं। कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने कटघोरा नगर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार विशेष कार्यवाही करने अभियान चलाया है.
कटघोरा शहीद वीर नारायण चौक पर थाना प्रभारी अविनाश सिंग अपनी टीम के साथ पंहुच चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले शराबियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की. बतादें कटघोरा के पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों द्वारा कल ही समस्त विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौपा था जिसमें शराब पीकर फर्राटे दार गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही किये जाने को लेकर अवगत कराया था. थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शाम को उक्त वाहन चालकों पर ब्रेथ एनालयज़र से चेक कर कार्यवाही की जिसमें 1 स्कार्पियो चालक व 4 मोटर साइकिल चालकों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की. और इनके वाहनों को थाने में खड़ा कर न्यायालय में चालान जमा कर वाहनों को सुपुर्द किया. कटघोरा पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही से शराबियों के होश उड़ गए हैं.