Share this News
सुकमा 3 दिसंबर ( KRB24NEWS ) : मंत्री कवासी लखमा ने केरलापाल में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया । केरलापाल में धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यहां के किसान लंबे समय से धान खरीदी केंद्र खोलने के मांग कर रहे थे। उत्साहित किसानों ने मंत्री कवासी लखमा को धान से तौला है।
केरलापाल मे केंद्र का शुभारंभ करने के दौरान मंत्री कवासी लखमा का हेलिकॉप्टर जब खेत में उतरा तो कई गांव के ग्रामीण यहां इकठ्ठा हो गए।