Share this News

कटघोरा 2 दिसंबर ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा ने आज कटघोरा की सड़क व यातायात अव्यवस्था को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ), अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), तहसीलदार कटघोरा, थाना प्रभारी कटघोरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कटघोरा को ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में अवगत कराया कि गत कुछ वर्षों से कटघोरा शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बदहाली देखी गई है. इसकी प्रमुख वजह सड़को की खराब स्थिति व भारी मालवाहको द्वारा बाईपास मार्ग का प्रयोग नही करना है. महोदय इस अव्यवस्था की वजह से हरदिन सड़क दुर्घटनाये घटित हो रही है. सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुधार हेतु शहरवासी व मीडियाकर्मियों ने निम्न बिंदुओं को राजस्व क्षेत्र में लागू करने की मांग रखी है जिनमे..

  1. निर्माणाधीन गौरव पथ के निर्माण में तेजी लाई जाए व जल्द से जल्द इसका लोकार्पण किया जाए. सड़क निर्माण की तकनीकी समस्याओं को दूर किया जाए.
  2. भारी मालवाहको को शहर के भीतर प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए. ट्रक-ट्रेलर सरीखे बड़े वाहनों के लिए बायपास का उपयोग सुनिश्चित हो.जेन्जरा, सुतर्रा व चंदनपुर बायपास पर जवानों की नियमित तैनाती हो.

03.न्यूनतम 15 घंटे (सुबह 6:00 से रात्रि 9:00 तक) शहर के भीतर भारी वाहनों के लिए “नो एंट्री” लागू की जाए. नियमो की अवहेलना पर वाहन जब्त कर दोषी चालक के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाए.

  1. मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाया जाए. ठेले-गुमटी वालो के लिए उचित स्थान का निर्धारण हो. फास्ट-फूड व फल विक्रेताओं की दुकाने सड़क से सुरक्षित दूरी पर हो सुनिश्चित करें.
  2. अस्पताल चौक पर यातायात जवान की स्थाई तैनाती हो. वयस्त चौक-चौराहों पर सीसीटीवी के अलावा ट्रैफिक सिग्नल स्थापित किया जाए.
  3. मुख्यमार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक-ट्रेलर और बिल्डिंग मटेरियल हटाया जाए ताकि आवागम सुगम हो सके. पार्किंग के लिए स्थान का निर्धारण हो.
  4. बसों का ठहराव बस स्टैंड के भीतर हो. बीच सड़क पर अथवा अनियमित ठहराव करने पर बस संचालको के विरुद्ध कार्रवाई हो.
  5. तेज रफ्तार बाइकर्स पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई हो. अनियंत्रित गति वाले वाहनों की धरपकड़ की जाए. लापरवाह वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त हो.
  6. खतरनाक मोड़ पर बेरिकेड्स लगाए जाएं. संकेतक के माध्यम से सड़क नियमो का पालन सुनिश्चित कराया जाये. अंधेरे सड़को पर प्रकाश की व्यवस्था हो.
  7. बड़े दुकानदारों के सामान तय सीमा से बाहर रखने पर रोक लगे. दुकानों के विज्ञापन सामग्री व राजनीतिक दलों के बोर्ड, बैनर सड़क के किनारे से हटाये जाए.

साथ ही उक्त मांगो पर विचार करते हुए सड़क सुरक्षा व सुगम यात्रा के लिए उक्त बिंदुओं पर तत्काल प्रभाव से निर्णय लेने हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. नगर के मुख्य मार्ग पर निरंतर घटित हो रहे सड़क हादसे से आम शहरवासियों में रोष है अतः संभावित व उचित कार्रवाई करते हुए नगरवासियों को राहत प्रदान किया जाए.

आज पत्रकारों में ज्ञापन सौपने मुख्य रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, जिला प्रवक्ता व कटघोरा उपाध्यक्ष शारदा पाल, कटघोरा सचिव आशुतोष शर्मा, सत्या साहू, पाली सचिव हिमांशु डिक्सेना, रोशन सारथी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *