Share this News

कोंडागांव (KRB24 News) : सिटी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 के ग्राम जोबा के पास देर रात एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि, मृतक बीजापुर जिला से कोंडागांव के लंजोड़ा गांव में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

यहां से लौटने के दौरान उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर यातायात और सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस की दल पहुंची, और घंटो के मशक्कत के बाद शव को वाहन से बाहर निकाल पाई।

जानकारी अनुसार, बीजापुर का एक शिक्षक परिवार कोंडागांव के लांजोड़ा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने 1 दिसंबर को पहुंचा था। शादी समारोह से लौटने के दौरान कोंडागांव से लगभग 23 किमी दूर नेशनल हाईवे 30 पर जोबा और सुकुरपाल के बीच इनकी कार खड़ी ट्रक से टकरा गई।

इनकी हुई मौत
इस टक्कर में कार में सवार लगभग 55 वर्षीय पिंटू कावड़े, उनकी पत्नी प्रभा कावड़े, बड़ा बेटा व कार चालक लोकेश कावड़े व छोटा बेटा राहुल कावड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार मृतकों का परिजन प्रदीप को गंभीर हालत में कोंडागांव के जिला अस्पताल आरएनटी में उपचार के लिए दाखिल किया गया है।

शवों को निकालने में हुई दिक्कत

3 घंटे तक जारी रहा शव को वाहन से निकालने की कार्रवाई की। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल सिटी कोतवाली और कोंडागांव की यातायात पुलिस शाखा मौके पर पहुंच गई। लेकिन वाहन में फंसे शवों को निकालने के लिए 3 घंटे की बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगातार कोशिश के बाद 3 शव को किसी तरह कार से निकाल लिया गया, लेकिन पिंटू कावड़े के शव को निकालने के लिए पुलिस को पूरे 3 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार कार के पुर्जे को काटने और जेसीबी के मदद से अंतिम शव को रात लगभग 2 बजे निकाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *