Share this News
कटघोरा 1 दिसंबर (KRB24NEWS ) : : कटघोरा बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर आज दोहर करीब 12 बजे के आस पास तेज रफ्तार में आ रही राजधानी बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, बस की रफ्तार इतने तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार तीन लोग बस के चक्के के नीचे आ गए जिसमें मोटरसाइकिल चालक कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे तथा बुजुर्ग को घायल अवस्था में सुरक्षित निकाला गया. दोनों को गंभीर अवस्था में कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचाया गया.
बतादें की अम्बिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार राजधानी बस CG11- DB 4500 तुमान ( पुटुवा ) से आये मोटर सायकिल सवार CG 12 AD 8810 तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सीधे बस के नीचे जा फँसी, इसमें एक कि दर्दनाक मौत गई, एक बच्चे की और बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. बस में फंसे युवक को कटघोरा पुलिस घण्टों रेस्क्यू कर निकाला गया जिससे सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी. जाम को पुलिस ने तत्परता से हटाया.
घटना के बाद बस ड्राइवर व हेल्पर सीधे थाना में जाकर घटना की जानकारी दी. घायल बुजुर्ग से पूछने पर बताया कि वे लोग मोबाइल रिपेरिंग के लिए पुटुवा तुमान से आये थे .