Share this News

रायपुर 30 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खारून तट पर दीप जलाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महादेव घाट पर खारून नदी में डुबकी लगाई. सीएम भूपेश बघेल के साथ रायपुर पश्चिम के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर और महंत रामसुंदर दास भी पहुंचे. स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने दीपदान किया

सीएम ने हटकेश्वर महादेव के किए दर्शन

स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हटकेश्वर नाथ महादेव के दर्शन भी किए. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की प्रदेशवासियों को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने ठंड के मौसम में अलाव का भी आनंद लिया.

सीएम ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को पुन्नी मेले की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने पुन्नी मेले से जुड़ी परपंरा को बताया. उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा में 15 दिन तक सूर्योदय से पहले स्नान करने की परंपरा है. स्नान के बाद दीप जलाकर हटकेश्वरनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. पुन्नी मेला के पर्व पर उन्होंने दीप जलाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

बचपन को किया याद सीएम ने

बीते दिनों को याद करते हुए कहा कि स्कूल-कॉलेज के जमाने में नदी और तालाबों में वे डुबकी लगाया करते थे. भले इस समय रोजाना डुबकी ना लगाएं, लेकिन पुराना अनुभव कहीं ना कहीं काम आता है.

मेले का होता है आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन सन् 1428 से हो रहा है, जहां पर आसपास के सैकड़ों गांवों से हजारों लोग मेला घूमने आते हैं. वे यहां पवित्र नदी में स्नान करने के साथ ही हटकेश्वर नाथ के मंदिर में दर्शन भी करते हैं. हालांकि इस साल कोरोना के कारण यहां आने वाले भक्तों की संख्या कम रहने कीस संभावना है. वहीं सरकार की गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा. संक्रमण के डर के कारण कई लोग इस बार मेले में आने से बचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *