Share this News

कोरबा/पाली : कोरबा जिला स्थित विख. पाली में विकासखंड स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनियां एवं पशु मेला का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों पशुपालक शामिल हुए ।और अपने पशुओं का पंजीयन कराया साथ गौवंशी, भैंसवंशी पशुओं का खुरहा चपका रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती माया रूपेश कंवर शामिल हुई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज और पर्यावरण के लिए पशु-पक्षी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि वे प्राकृतिक संतुलन बनाए रखते हैं, बीज फैलाते हैं, परागण करते हैं, कीटों को नियंत्रित करते हैं और प्रदूषण व मृत जीवों को साफ करके पर्यावरण की सफाई में सहायक होते हैं।

पशु-पक्षी खाद्य श्रृंखला का हिस्सा हैं। और पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिरता के लिए आवश्यक हैं, जिससे मानव जीवन और प्रकृति की विविधता व सुंदरता बनी रहती है।पशु मेला सह पशु पक्षी प्रदर्शनी में पशुपालको द्वारा लाये गये उन्नत नस्ल के पशु-पक्षी हेतु उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार पशुपालन के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने हेतु अतिथियों के हाथो प्रदाय किया गया ।

साथ ही साथ विभागीय व्यतिमूलक योजनांतर्गत कुल सात चयनित हितग्राहियों को उन्नत नस्ल का बकरा पशुधन विकास विभाग द्वारा अतिथियो के उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं उपाध्यक्ष लखन लाल प्रजापति, विशिष्ट जिला पंचायत सदस्य कौशल नेटी, जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह जगत, सभापति दिलीप कंवर, सभापति अंशुल पैकरा, जनपद सदस्य सत्यनारायण पैकरा, एवं पशुधन विकास विभाग वि-ख- पाली से डॉ यू. के. तंवर डॉ० मोहन शेण्डे, डॉ. निकिता डहरिया एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी आर. एन. आर्मो, सी आर कमल शशिकांत वारे, घनश्याम कँवर, विनोद पेन्डो, धरम लश्कर, टिकेश्वर खुटे, अनुज एक्का, सुरेन्द्र कंवर संध्या पैकरा, गरिमा उईके, संजना गुप्ता, प्रियंका कैवर्त, रश्मि देवांगन मानसी कंवर, पल्लवी साहू, एवं परिचारक अनिल सूर्यवंशी, द्रव्येश कुमार, महेंद्र केशर, शिव कुमार, रविन्द्र सिंह, प्यारे लाल, जानू, श्याम लाल दिव्य की उपस्थिति रही।