Share this News

कोरबा/पाली : डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सैला पाली में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कक्षा बारहवीं के छात्रों ने कार्यक्रम का संचालन किया. छात्रों ने शिक्षक का रूप धारण कर प्रार्थना सभा का संचालन किया। तथा केजी क्लास से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाया. विद्यालय के प्राचार्य के.बी. पांडे ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। और अपने वक्तव्य में शिक्षकों के महत्व के बारे में बताएं. विद्यालय के प्राचार्य के. बी. पांडे ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए ,उपहार भेंट किए और बच्चों को अपना शत-प्रतिशत देने तथा राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आने का आह्वान किया. प्राचार्य के दिशा निर्देश में यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से संपन्न हुआ.