Share this News

रजकम्मा (पाली)- सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय मदनपुर के स्टाफ और विद्यार्थियों ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें याद किया।सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।कक्षा दसवी से तनीषा,अंकिता और मनीषा ने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना का गायन किया ।प्राचार्य जोगी ने शिक्षक से द्वितीय राष्ट्रपति बनने तक सफर से सदन को अवगत कराया।

वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने शिक्षकीय कार्य को सर्वोत्तम की संज्ञा देते हुए कहा कि शिक्षक समूचे राष्ट्र का निर्माता होता है।उनके गलत शिक्षा से पूरा समाज दिग्भ्रमित होगा जिससे राष्ट्र में विकृति पैदा हो सकती है।पुष्पक साहू ने गुरु महिमा का गुणगान किया।कुमुदिनी राम ने बच्चो को शिखर में पहुँचने के लिए अनुशासन को आवश्यक कड़ी बताया।कमलेश्वरी साहू ने एकलव्य की एकाग्रता को महिमामंडित करते हुए गुरु-शिष्य परम्परा को बताया।सितारा अग्रवाल ने गीत के माध्यम से गुरुओं को ईश्वर से ऊपर बताया।

छात्रों की तरफ से देवनारायण ने गुरुओं के द्वारा प्रदत्त ज्ञान का मार्मिक चित्रण करते हुए पूरे सदन का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया।छात्र -छात्राओं ने श्रीफल और पेन से उपस्थित सभी शिक्षकों का सम्मान किया।तदुपरांत विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए तात्कालिक भाषण, गीत,कविता और नृत्य का आयोजन किया।जिसमें सभी शिक्षकों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए प्रदर्शन किया। अंत मे सभी विद्यार्थियों ने चरण स्पर्श कर शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन आरुषि खांडे एवं तनीषा ने किया।कार्यक्रम में राजीव जोगी,पुष्पक साहू,विनोद जायसवाल, कुमुदिनी राम,कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजूर, सितारा अग्रवाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।