Share this News
रायपुर 28 नवंबर 2020 जायसवाल सर्ववर्गीय सभा रायपुर के साथ महिला और युवा समितियों ने इतिहासकार डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती मोवा, रायपुर में मनाई।
डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल की भतीजी श्रीमती वसुंधरा डहरवाल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय कलचुरी जायसवाल समवरगिय महासभा के संरक्षक श्री संजय जायसवाल ने की। भारतीय कलचुरी जायसवाल समवरगिय महासभा के संरक्षक श्री संजय जायसवाल, जायसवाल सर्ववर्गीय सभा रायपुर के जिला अध्यक्ष डॉ संदीप भंडारकर, श्री सुशांत डहरवाल, श्री संजय कुमार युवा सचिव और श्रीमती पुष्पा सहारे महिला अध्यक्ष ने डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल पर भाषण दिया। सर्वसम्मति से भारत सरकार से डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल के लिए भारत रत्न की मांग करने का निर्णय लिया गया। जायसवाल सर्ववर्गीय सभा रायपुर के सचिव श्री घनश्याम मेश्राम ने सभी सदस्यों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा जायसवाल, श्रीमती मधुलिका डहरवाल, श्री पीयूष जायसवाल, श्रीमती उषा मानकर और अन्य उपस्थित थे।