Share this News
कोरबा : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछली रात मारपीट की घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके सिर में घातक चोटें आई है। पीडि़त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर सुरक्षा कर्मी के साथ भी बहसबाजी हुई। इस पर भी सवाल उठे। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मोतीसागरपारा में मारपीट की घटना को लेकर विक्की पटेल को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में चाकूबाजी होने की जो बातें कही जा रही है उसका कोई आधार नहीं है।
खबर के अनुसार बीती रात्रि 9 बजे के आसपास कोरबा के मोतीसागरपारा क्षेत्र में यह घटना हुई। पीडि़त ने बताया कि वह अपने एक परिजन को छोडऩे जा रहा था, इसी दरम्यान दूसरे व्यक्ति ने किसी और की आवाज सुन लिया। उसमें गलत शब्द शामिल थे। आरोपी को समझने में गलती हुई कि कमेंट कहां से हुआ है। उसने वास्तविक व्यक्ति पर ध्यान देने के बजाय पीडि़त को टारगेट किया और उससे जमकर मारपीट की। उसके पास किस तरह का सामान मौजूद था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। लेकिन उसी के प्रभाव से सिर में काफी चोटें आई और वह लहूलुहान हो गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग हरकत में आए और इसी का फायदा उठाकर हमलावर भाग निकला। कुछ देर के बाद स्थानीय लोगों ने पीडि़त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।
दावा किया गया कि वहां मौजूद एक सुरक्षा कर्मी के साथ किसी बात को लेकर पहले बहसबाजी हुई और फिर साथ गए लोगों ने उसे धुन दिया। बताया गया कि संबंधित कर्मी यूनिफार्म में नहीं था और ऐसे में यह पता नहीं चल सका कि इस मसले पर आपत्ति करने वाला व्यक्ति है कौन। इस मसले को लेकर भी यहां काफी देर तक हो-हल्ला होता रहा। चौकी पुलिस को सूचित करने पर उसकी ओर से हस्तक्षेप किया गया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में मरीजों के साथ आने वाले फिजुल की भीड़ के कारण ही स्थितियां बिगड़ रही हैं। कई मौकों पर इस वजह से दिक्कतें हुई और हास्पिटल प्रबंधन की ओर से इसकी रोकथाम के लिए पास सिस्टम जारी किया। इतना सबकुछ होने पर भी कोई खास बदलाव यहां पर नहीं आ सके हैं। बार-बार हो रही घटनाएं बताती है कि अगर सुरक्षा पर भारी-भरकम खर्च हो रहा है तो उसके नतीजे क्या हैं।
