Share this News
कोरबा (KRB24 News) : जिला पंचायत कोरबा के स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण स्थाई समिति की बैठक का आयोजन तीन दिसंबर को किया जाएगा। यह बैठक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा में दोपहर तीन बजे कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।
सचिव स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण स्थाई समिति जिला पंचायत कोरबा ने बताया कि इस बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विभागीय योजनाओं तथा मौसमी बीमारियों, महिला एवं बाल विकास की विभागीय योजनाओं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभागीय योजनाओं, नल-जल प्रदाय योजना तथा राजस्व विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।