Share this News

कोरबा : कोरबा जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ सांप के डसने से 18 साल की एक लड़की की मौत हो गई। यह घटना दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटल आवास, साडा कॉलोनी की है। मृतका की पहचान करिश्मा खैरवार के रूप में हुई है। यह घटना तब हुई जब करिश्मा रात में अपनी माँ के साथ बिस्तर पर सो रही थी। उसी दौरान एक जहरीले करैत सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटने का एहसास होते ही करिश्मा ने अपनी माँ को जगाया और बताया कि उसे किसी चीज ने काट लिया है।

इसके बाद उन्होंने देखा कि एक सांप बिस्तर के चारों ओर घूम रहा था। करिश्मा के परिजन उसे तुरंत कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन तब तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था। उपचार के दौरान ही करिश्मा ने दम तोड़ दिया। इस घटना से करिश्मा के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।मृतिका के जीजा अजय यादव ने बताया कि मृतिका उसकी साली है उसे फोन पर जानकारी मिली तब वो सीधे घर पहुंचा

तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी 108 एंबुलेंस को भी फोन किया गया लेकिन एक घंटा विलंब में आने के बात कहने पर वह तुरंत निजी वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतिका को बिस्तर पर सांप ने पहले काटा तो उसे लगा कीड़ा होगा नींद में सो गई सांप बिस्तर के अंदर था फिर से काटा उसे फिर से वैसा ही लगा जब थोड़ी देर बाद फिर से काटा तो बिस्तर स उठ चीखपुकार मचाने लगी और तब जाकर देखा तो बिस्तर में सांप लिपटा हुआ था सांप को पकड़ कर एक डिब्बा में रखा गया और उसे डॉक्टर के दिखाने सांप को भी लेकर आए। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने इस मामले में शव का पंचनामा कर परिजनों का बयान दर्ज किया है आगे की जांच करवाई करने की बात कही है।