Share this News

कोरबा : जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में देर रात उस समय बवाल मच गया जब कुछ बाइक सवार युवक ऑटो चालक के घर में घुस गए और वहां जमकर हंगामा किया। युवकों ने न केवल ऑटो चालक की पिटाई की बल्कि उसकी पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देर रात चौकी में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

ऑटो और बाइक की टक्कर बनी विवाद की जड़

मिली जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत रात में उस समय हुई जब ऑटो और बाइक के बीच सड़क पर टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों ने मौके पर ही ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। ऑटो चालक किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और सीधे अपने घर पहुंच गया। लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। बाइक सवार युवक ऑटो चालक का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए और वहां फिर से हंगामा खड़ा कर दिया

घर में घुसकर की मारपीट

आरोप है कि बाइक सवार युवक घर पहुंचते ही गाली-गलौज करने लगे और रुपए की मांग करते हुए ऑटो चालक को फिर से मारने लगे। इस बीच जब उसकी पत्नी और बेटा बीच-बचाव करने आए तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सहम गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ, लेकिन तब तक घर में तोड़फोड़ और मारपीट हो चुकी थी।

चौकी में लगी भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मानिकपुर चौकी पहुंचे और दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। देर रात तक थाने में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे और आपसी कहासुनी भी होती रही।

पुलिस की कार्रवाई

मानिकपुर चौकी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस ने धारा मारपीट, गाली-गलौज और घर में घुसकर हंगामा करने के आरोप में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोहल्ले में तनाव, लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि सड़क हादसे जैसी मामूली बात को लेकर घर में घुसकर मारपीट करना गंभीर अपराध है और पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। वहीं, ऑटो चालक का परिवार भी न्याय की गुहार लगा रहा है।