Share this News
नगर पंचायत पाली इन दिनों सीताराम के धुनों से गुंजायमान है.प्राचीन शिव मन्दिर के समीप स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर में श्री राम नाम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.
नपं पाली में सीताराम नाम सप्ताह का आयोजन बड़े धूमधाम ,श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ हो रहा है. दिनाँक 17अगस्त रविवार को पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ प्रातः 10 बजे पुरोहित पं मुरली मनोहर शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरुआत कराया. मांदर,तबला, हार्मोनियम,झांझ की थाप पर सीता राम सीता राम का अखंड नाम जप हो रहा है जो लगातार 7 दिन तक चलेगा. इसमें आसपास ग्रामों की कीर्तन मंडली, भजन मंडल,महिला मण्डल भी सहभागिता प्रदान कर रहे हैं. छोटे बड़े युवा बुजुर्ग माताएं बहने बजरंगबली में मंदिर में आकर गायक के रूप में श्रोता के रूप में सीताराम नाम को गाकर सुनकर अपने आप को धन्य कर रहे हैं.
सीताराम नाम यज्ञ सप्ताह का आयोजन बोल बम कांवर समिति पाली के द्वारा किया जा रहा है.विदित हो कि यह राम नाम सप्ताह लगभग 10 वर्षों के पश्चात पाली में आयोजित किया जा रहा है. आयोजक समिति के वरिष्ठ सदस्य पप्पू जैन का कहना है कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देके जाएंगे.व्यस्त समय मे यदि भगवत भजन के लिए समय निकाल पाए तो जीवन धन्य हो जाएगा.आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों, माताओं बहनों से अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ में आकर तन मन धन से सहयोग प्रदान करने अपील किया है.
