Share this News
कोरबा : रोजगार एवं पुनर्वास संबंधी लंबित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के बैनर तले भूविस्थापितों ने आज एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान भूविस्थापितों ने कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया तथा उसके सामने नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।
कार्यालय का घेराव भी किया गया। भूविस्थापितों का कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा उनकी जमीन को कोयला उत्खनन के लिए ले तो लिया गया है लेकिन रोजगार व पुनर्वास देने के मामले में वह लगातार आनाकानी कर रहा है। उनके द्वारा लगातार मांग की जा रही है लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
फलस्वरूप उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के बाद भूविस्थापित खदान भी जाएंगे और वहां प्रदर्शन करने के साथ कोयला खनन, परिवहन तथा उत्पादन संबंधी गतिविधियों को रोक खदान बंद कराएंगे। विस्थापितों की 9 सूत्रीय मांगों में भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार देने, मुआवजा देने, पूर्व में अधिग्रहित जमीन की वापसी, प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को खदान में काम देने, पुनर्वास गांव में बसे भूविस्थापितों को काबिज भूमि का पट्टा देने की मांग शामिल है।
